एक साल से नहीं मिला स्व सहायता समूह का वेतन

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में जननी शिशु सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को भोजन नाश्ता प्रदान करने के लिए प्रियंका स्व सहायता समूह को कार्य करने को आदेशित किया गया था। जो कि दिनांक 8 जून 2024 से निरन्तर 31 मार्च 3025 तक बराबर काम किया गया और 31 मार्च 2025 से समूह का अनुबंध भी खत्म हो गया है। अनुबंध खत्म हो जाने से प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को भोजन चाय नाश्ता नसीब अब नहीं हो रहा है, जो कि पूर्व में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर समस्त चिकित्सा अधिकारी को की किचन का संचालन बराबर संचालित रहे। ताकि प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को कठिनाई का सामना न करना पड़े, जो कि आज भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किचन संचालन चार माह से बंद पड़ा है और वहीं पर समूह संचालक का किए गए कार्य का भुगतान के लिए कई बार ऑफिस का चक्कर लगा चुके। परन्तु समूह संचालक का भुगतान नहीं किया गया और बाकी जगहों का भुगतान कर दिया गया। जब भुगतान के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल और खंड लेखा पाल सिहावल से भुगतान की बात की गई तो तो बजट अभी नहीं है। जब राज्य शासन से प्राप्त होगी, राशि तब भुगतान किया जाएगा। अब देखना होगा कि कब तक में बजट आएगा और कब तक में भुगतान किया जाएगा और सोचने वाली बात यह भी है कि चार माह से बंद पड़े किचन की जानकारी है या नहीं वरिष्ठ अधिकारी का संरक्षण मना जाए। अब देखना होगा कि इन लापरवाही पर कार्यवाही होती है या किचन संचालन भोजन व्यवस्था चालू कराई जाती है।



