गणेशोत्सव एवं पर्युषण पर्व के दौरान विद्यालयों में न कराई जाएं परीक्षाएं: डॉ अभिलाष पाण्डेय

जबलपुर दर्पण। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने माननीय शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर आगामी दिनों में गणेशोत्सव एवं पर्युषण पर्व के दौरान विद्यालयों में परीक्षा आयोजन नहीं किए जाने का अनुरोध किया। डॉ अभिलाष पांडे ने पत्र मंत्री जी को पत्र लिखकर बताया कि हमारे भारत वर्ष में शिक्षा के साथ साथ अध्यात्म एवं संस्कृति का भी विशेष महत्व है, विशेषकर मध्यप्रदेश में गणपति उत्सव एवं जैन समाज का पर्युषण पर्व अत्यंत श्रद्धा,भक्ति एवं अनुशासन से मनाया जाता है। गणपति उत्सव जहां विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आराधना का पर्व है वहीं पर्युषण पर्व आत्मशुद्धि,संयम,उपवास एवं क्षमा प्रार्थना का संदेश देता है।इन अवसरों पर विद्यार्थी न केवल धार्मिक व्रत उपवास करते हैं,बल्कि वे भक्ति एवं आध्यात्मिक साधना में भी संलग्न रहते हैं।ऐसी स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन विद्यार्थियों के लिए मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक रूप से अत्यंत कठिन हो जाता है।
अतः निवेदन है कि गणपति उत्सव एवं पर्युषण पर्व की अवधि में मध्यप्रदेश बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किए जाने संबंधी कृपया समुचित निर्देश जारी करने का कष्ट करें,जिससे विद्यार्थियों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा एवं विद्यार्थियों का अध्यात्म और शिक्षा दोनों सुरक्षित रहेंगे।



