अपर नर्मदा जोन बरगी हिल्स जबलपुर में अनियमितताओं के आरोप

जबलपुर दर्पण। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अपर नर्मदा जोन बरगी हिल्स, जबलपुर में अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। बुधवार को मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की संभागीय इकाई ने इन मुद्दों को लेकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
कर्मचारियों की प्रमुख शिकायतें
संघ पदाधिकारियों के अनुसार, जोन में कई तरह की अनियमितताएँ लंबे समय से चल रही हैं। इनमें –
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों से काम कराना
- नियम विरुद्ध पदोन्नतियाँ
- मुख्य अभियंता के आवास पर 14 कर्मचारियों से निजी कार्य कराना
- स्थायी कर्मचारियों को नियमितीकरण व डी.ए. एरियर भुगतान न होना
- कार्यभारित कर्मचारियों को लंबे समय से नियमित नियुक्ति से वंचित रखना
शामिल हैं।
संघ का पक्ष
संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे ने बताया कि ये समस्याएँ लगातार अधिकारियों के संज्ञान में लाई गईं, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। “कर्मचारी मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे हैं। अगर समय रहते हल नहीं निकला तो हम बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे।”
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश महामंत्री अजय दुबे के नेतृत्व में प्रांतीय सचिव एवं संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष सहदेव रजक, प्रकोष्ठ अध्यक्ष वैद्यनाथन अय्यर, जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविन्द्र राय, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पनगरहे समेत बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासन की चुप्पी
हालाँकि इस मामले में अपर नर्मदा जोन प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



