एमपीजेनको के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने एमपी ट्रांसको के स्टाल की सराहना

जबलपुर दर्पण ।
भोपाल में बिजली कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मौके पर रविंद्र भवन भोपाल में ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के स्टाल में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और निदेशक तकनीकी श्री मिलिंद भान्दक्कर
ने ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों एव डिसप्ले की गई जानकारियों का अवलोकन किया। ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने मनजीत सिंह और भान्दक्कर को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों के साथ अन्य जानकारियां दी। जेनको के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने एमपी ट्रांसको के स्टॉल में डिस्प्ले किये माडलों और उसकी उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की ।



