स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ऑपरेशन सिन्दूर विषय पर व्याख्यान आयोजित

जबलपुर दर्पण ।
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत आज ”आतंकवाद के विरुद्ध भारत का अटूट संकल्प : ऑपरेशन सिन्दूर“ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. सुधीर कुमार मिश्र, प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं डीआरडीओ सलाहकार एवं पूर्व महानिदेशक – ब्रहास उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि कें रुप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष राव उपस्थित रहें। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. सुधीर कुमार मिश्र, प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं डीआरडीओ सलाहकार एवं पूर्व महानिदेशक – ब्रहास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये भारतीय सैन्य शक्ति की रणनीति, शौर्य एवं ऑपरेशन सिन्दूर के क्रियान्वयन की भारत शासन के अखण्ड प्रयास और अटूट संकल्प से अवगत कराया। सामरिक क्षेत्र में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा और वैश्विक मंच पर भारतीय भागीदारी का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया। अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये संघर्ष और उसकी तैयारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम संयोजक, प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग, जबलपुर ने विषय प्रवर्तन करते हुये कहा कि डॉ. सुधीर मिश्र युवाओं के लिए यूथ आईकॉन है जिन्होने न केवल अपने नगर, बल्कि देश को गौरवान्वित किया है। निश्चित ही आपका उद्बोधन युवाओं हेतु प्ररेणा स्त्रोत है।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जागेश्वर प्रजापति द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.देवेन्द्र कोष्टा द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. आभा पाण्डेय, डॉ.ए.सी.तिवारी, डॉ. राजेश शामकुंवर, डॉ. रामेश्वर झारिया के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।



