सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

जबलपुर दर्पण ।जबलपुर मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघठन के संभागीय अध्यक्ष हेमंत ठाकरे ने बताया कि कौशल विकास संचालनालय में कार्यरत कर्मचारी भागीलाल बर्मन सहायक वर्ग-तीन “37 वर्ष 6 माह” की सेवा उपरांत दिनांक 30.08.2028 सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश जबलपुर के कर्मचारी साथियों परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री बर्मन जी को बुके, शाल और स्मृति चिन्ह इत्यादि भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती आभा कोरड़े लेखाधिकारी महोदया ने श्री भागीलाल बर्मन, सहायक वर्ग 3 के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को उनके कार्यकाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भागीलाल बहुत ही मधुर स्वभाव के रहे कार्यालय के अधिकारी से लेकर समस्त कर्मचारी उनके कार्य से संतुष्ट हैं कभी किसी कार्य को उन्होंने मना नहीं किया, समस्त कार्य जो भी उन्हें दिया जाता पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित किया गया । उक्त कार्यक्रम में स्टाफ के भूपत अहिरवार, आर.पी, खनाल, अशोक कोष्टी, संतोष द्विवेदी, एमपीएस बेदी, एन.आर. कदम, एलेक्स जोसफ, अशोक परस्ते, अजय डोंगरे, राजू डहेरिया, महेंद्र प्रधान, विवेक चौधरी, अनिकेत पटेल, नज़ीर हयात खान, राहुल मरकाम, नवीन गौतम, मधुकर ठाकरे, नीलेश खरे, हरिचरण पटेल, अजय कुमरे, प्रवीण साहू, रामसिंह इत्यादि एवम श्री बर्मन के परिवार के सदस्य समिल्लित रहे।



