मिलादुन्नबी: नात और इस्लामी क्विज से आगाज

जबलपुर दर्पण । जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर, बज़्म-ए-गुलशन-ए-मदीना ने कार्यक्रमों की शुरुआत आज रात हुसैन चौक, नया मोहल्ला में एक महफिले नात पाक और इस्लामी क्विज के साथ होगी। इस आयोजन का मकसद पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) के जीवन और शिक्षाओं को याद करना और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम का आगाज रात 9 बजे होगा, जिसमें दरबारे बुनियादी के गद्दी नशीन बाबा मेराज अहमद जमाली मुख्य अतिथि रहेंगे। आयोजन कि शुरुआत हाफिज सिराजुल हसन द्वारा तिलावत-ए-कुरआन पाक से की जाएगी। जिसके बाद, राष्ट्रीय स्तर के मशहूर नात खां, जनाब मो. आज़म बरेलवी, अपने नातिया कलाम पेश करेंगे!
इसी के साथ, निजाम मंसूरी की अध्यक्षता में एक इस्लामी क्विज का भी आयोजन किया गया है। इस क्विज का संचालन अब्दुल जब्बार रजवी और हाफिज तारिक रिजवी करेंगे। क्विज में सफल प्रतिभागियों को हाजी मो. सलीम चाचा, हाकिम खान एडवोकेट, और एड. इरफान बच्चू जैसे गणमान्य अतिथियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
बज़्म-ए-गुलशन-ए-मदीना के अध्यक्ष खालिद मुबीन, शाहिद मुबीन, हाजी सलीमुद्दीन, हाफ़िज़ इश्तियाक, तारिक रजा, बंटी खान, अशरफ शिराजी, परवेज भाई, और अतीक भाई सहित सभी कमेटी सदस्यों ने अकीदतमंदों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस तरह के धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद (सल्ल) की मोहब्बत का इजहार करें।



