18 जिलों की एंबुलेंस सेवा में गड़बड़ी की आशंका
सतना जबलपुर दर्पण ।
राज्य में 108 डायल एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के संचालन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जुलाई माह की एमआईएस रिपोर्ट में दिखाया गया है कि सतना सहित प्रदेश
के 18 जिलों में हर माह एंबुलेंस ने 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। रिपोर्ट आने के बाद अब मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।नेशनल हेल्थ मिशन के अपर मिशन संचालक मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी सीएमएचओ को संबंधित वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
3 सदस्यीय जांच टीम का गठन -सतना के सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में 108 डायल सेवा की नोडल ऑफिसर गीता मिश्रा, विक्रम प्रजापति और पुष्पेंद्र दाहिया को शामिल किया गया है। अस्पताल सूत्रों के बताया कि जांच में कुछ मामलों में अनियमितता पाई गई है।
18 जिलों में गड़बड़ी का मामला -सतना, बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मैहर और सतना जिले में कुल 68 एंबुलेंस चल रही हैं। इनमें 33 एंबुलेंस 108 डायल सेवा की और 35 जननी एक्सप्रेस की हैं। जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस इन एंबुलेंस का संचालन कर रही है।
