रक्तदान कर मनाई अमर शहीद दादा जगत नारायण जी की 44 वीं पुण्यतिथि

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । पनागर नगर में बम्हनोदा मार्ग समुदाय भवन में मंगलवार को पंजाब केसरी के संस्थापक एवं स्वन्त्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद दादा जगत नारायण जी की 44वीं वर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर पनागर के सामुदायिक भवन में पंजाब केसरी के विशेष प्रदेश संवाददाता विवेक तिवारी, पनागर संवाददाता प्रकाश चंद प्यासी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के नोजवानो समाजसेवियों ने बढ़कर हिस्सा लिया साथ रक्तदान भी किया। इस शिविर में विक्टोरिया अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल के अनुभवी डॉ मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में ये रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वहीं रक्तदान करने वाले अन्य लोगों ने ब्लड, शुगर, बी पी एवं वजन की भी जॉच कराई। रक्तदान शिविर के दौरान जबलपुर से अंकित मिश्रा बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, मिथुन पटेल, बंटी भैया गौ सेवको की टीम ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जबलपुर सहित पनागर, सिहोरा, गोसलपुर के मीडिया कर्मी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही धनराज पटेल, संजय काछी, अनुराग वंशकार, अनिल तिवारी, राजू गुप्ता, विवेक मिश्रा, पत्रकार मनीष श्रीवास, संवाददाता अमित रजक, बंटी गौसेवक, मिथुन पटेल, विनोद पटेल अन्ना, पिंकी वंशकार, विकास चंद तंतुवाय, आकाश जोगी, धर्मेंद्र पटेल, धनेश पटेल, राजेश पटेल, पंजीलाल बर्मन, चिंटू बैरागी, रवि केवट, सहित नगर के गणमान्य नागरिक समाजसेवीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी को मैडल, प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया।



