प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की गुंडागर्दी उजागर

किसान को अपने ही खेत में जाने से रोका,राजस्व विभाग पर फैक्ट्री प्रबंधन के इशारे पर कार्य करने का आरोप
सतना। कारपोरेट के इशारे पर प्रशासन किस तरह से कार्य कर रहा है इसका जीता जागता उदाहरण यदि देखना हो तो रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत हिनौती में सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा एक किसान की आराजी को जबरन कब्जा कर उस पर सोलर प्लांट लगाया जा रहा है किसान के द्वारा कड़ा विरोध भी किया गया लेकिन अब फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा एक नया खेल खेलते हुए किसान अपनी आराजी तक न पहुंच सके इसलिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगा दी गई है ताकि किसान को अपने ही खेत में जाने से रोका जा सके इसके पश्चात किसान थक हार कर रामपुर बाघेलान पहुंचकर फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा किसान के खेत में किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के उद्देश्य रामपुर बाघेलान तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन दिया गया जिस पर तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश पारित कर दिया गया लेकिन स्थगन आदेश मिलने के बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा अनवरत रूप से कार्य किया जा रहा है।
अब जानकारी यह निकल कर सामने आ रही है कि जो स्थगन आदेश तहसीलदार के द्वारा दिया गया था वह स्थगन आदेश को भी फैक्ट्री प्रबंधन के इशारे पर खत्म कर दिया गया है हल्का पटवारी हिनौती एवं रामपुर बाघेलान राजस्व अमला की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी हो गया है।
ताजा मामला रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के ग्राम हिनौती निवासी किसान राजभान पाण्डेय पिता स्वं धीरज प्रसाद पाण्डेय का आरोप है की उसकी आराजी पर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड प्रबंधन के द्वारा जबरन गुंडागर्दी कर कब्जा कर उस आराजी पर सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण किया जा रहा जबकि उस आराजी को किसान के द्वारा ना ही फैक्ट्री को बिक्री किया गया है और ना ही उस आराजी के बदले फैक्ट्री प्रबंधन से पैसा लिया गया है इसके बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा जबरन किसान की आराजी को कब्जा कर उसमे अनवरत रूप निर्माण किया जा रहा है जबकि किसान राजभान पाण्डेय के द्वारा रामपुर बाघेलान तहसील मुख्यालय से इस आराजी के संबंध में तहसीलदार के द्वारा दिनांक 04-09-20 को आराजी नं 60/1 हल्का हिनौती के संबंध में स्थगन आदेश भी जारी किया गया था लेकिन प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा अभी तक निर्माण कार्य पर रोक नही लगाई गई हैं अब इसी मामले में एसडीएम रामपुर बाघेलान के द्वारा भी ग्राम हिनौती स्थित आराजी नंबर 60/1एवं इससे लगे हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में नोटिस जारी की गई थी ऐसा लगता कभी फैक्ट्री प्रबंधन के पक्ष में सभी राजस्व अधिकारी खड़े दिखाई दे रहे है किसानों की आराजी पर जबरन कब्जा करना यह कोई पहला मामला नहीं इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन और पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन की हाथ की कठपुतली बना हुआ है फैक्ट्री प्रबंधन के इशारे पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी कठपुतली की तरह नाचते नजर आ रहे हैं।



