विरासत को मिले संपूर्ण सम्मान

जबलपुर दर्पण । रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन अस्पताल) के सामने स्थित बलिदान स्थल एवं प्रतिमा पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जदयू मध्य प्रदेश ने मांग की है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का नाम शंकर शाह–रघुनाथ शाह के नाम पर किया जाए। डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाए। इन महापुरुषों और वीरांगनाओं के बलिदान को उचित सम्मान देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम गिरीश वर्मा, एडवोकेट सतीश कुमार, संजोग कुशवाहा, ओमप्रकाश परमानंद साहू, इमाम खान, भारत यदुवंशी, संतोष सिनेमा, अर्पित बाजपेई, कंचन चौधरी, योगेश तिवारी, नितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



