गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आयोजन मदन महल में होगा

जबलपुर दर्पण। भारतीय संस्कृति, हिंदू , हिंदुत्व और हिंदुस्तान की रक्षार्थ महान बलिदान देने वाले सिख धर्म के नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज गुरुद्वारा प्रेमनगर मदन महल प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे से लेकर दोपहर 2 .30 तक आयोजित होगा ।
यहां विश्वविख्यात रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह तान अमेरिका एवं साथीगण दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक गुरुवाणी शबद कीर्तन एवं प्रवचन करेंगे । इसके पूर्व विद्वान गुरुवाणी मीमांसा ज्ञानी हरिंदर सिंह अलवर राजस्थान कथा प्रवाह चलाएंगे तथा रागी जत्था भाई दविंदर सिंह अमृतसर, भाई प्रगट सिंह गुरदासपुर पंजाब सिख नारी मंच जबलपुर ,बीवी मौसमी नंदी एवं साथी शब्द कीर्तन करेंगे ।
गुरु का लंगर दिन भर वितरित होगा। रात्रि कालीन कीर्तन दीवान यहां बाबा हरजीत सिंह खालसा द्वारा पाठ श्री रहिरास साहिब जी के साथ सायं 7:30 बजे आरंभ होगा जो कि अर्द्ध रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा । प्रधान गजेंद्र सिंह बांगा , सचिव मनमोहन सिंह सलूजा , कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह दुआ, महेंद्र सिंह खनूजा अमरजीत सिंह तलूजा , मनप्रीत से आहूजा एवं आयोजन समिति ने साध संगत एवं धर्म प्राण नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है। गुरुद्वारा ग्वारीघाट में श्री
अमरजीत सिंह तान का कीर्तन के दौरान समिति द्वारा भावभीना अभिनंदन किया गया । रागी जी से मिलने लोगों का तांता लगा रहा।



