स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज।
आयुक्त संचालनालय आयुष, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं प्रकृति प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला पोंडी, विकासखंड शहपुरा में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें बीपी, मधुमेह, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं तथा अन्य बीमारियों के अनुसार आवश्यक औषधियों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। साथ ही विद्यालय एवं औषधालय परिसर में साफ-सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्य भी संपन्न हुआ। शिविर में डॉक्टर शुभम देवी परस्ते, डॉ. आशीष श्याम, डॉ. खुशबू गुलवानी, डॉ. विजय झरे, कंपाउंडर हरपाल सिंह परस्ते, बराती लाल कुशराम, राम बगस उइके, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्रोपती मानिकपुरी, हेमवती, संध्या, लामिया करचाम, संध्या मानिकपुरी, दीपचंद, किरण लोधी, हमीरा चंद मरावी, भजनलाल झरिया, लहर दास, अशोक धुर्वे आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई। योग प्रशिक्षक मनीष गायकवाल, सरजू सिंह परस्ते, सुशील धुर्वे, सुरेखा करचाम एवं आरती बेलिया के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बच्चों को सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने का संदेश भी दिया गया।
