एआरटी सेंटर 20 वर्ष पूर्ण होने पर पीएलएचआईवी समुदाय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण। एंट्री रेट्रो वायरल थेरेपी ( ART ) की शुरुआत के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे art सेन्टर मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर मे art के समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया इस मौके पर जबलपुर नेटवर्क ऑफ पीपुल लिविंग विथ एचआइवी एड्स संस्था के अध्यक्ष श्री शिव दयाल पटेल ने PLHIV समुदाय की ओर अवगत कराया कि देश का पहला ART सेंटर 20 वर्ष पूर्व 2004 में ओपन हुआ था और हमारा जबलपुर ART सेंटर अपने 18 वर्ष पूर्ण कर चुका है इस उपलक्ष में हम अपने समुदाय की ओर से समस्त स्टाफ डॉक्टर और सर्विस प्रदाताओं का हम हृदय से धन्यवाद देते हैं की उन्होंने समुदाय को निरंतर सेवाएं प्रदान किया एचआईवी साथ जीने वाले हजारों लोगों को बेहतर उपचार में ART सेंटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है पीएलएचआइवी कम्युनिटी की ओर से आज ART नोडल अधिकारी के नाम से धन्यवाद ज्ञापन सोपा गया जिसमें उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डाॅक्टर वाणी अहलूवालिया मैडम और ART सेंटर के डेटा मैनेजर संजय अस्थाना सर , काउंसेलर आशीष सर , मनीषा मेडम , दिलीप सर , गुलनाज मेडम और समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया । जबलपुर नेटवर्क से शिवदयाल पटेल भीम कुमार विदेही रश्मि तिवारी एवम अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।



