विकलांग एवं दृष्टिहीन के लिए हुई मैराथन दौड़

जबलपुर दर्पण। यंग इंडियन्स जबलपुर चैप्टर द्वारा राइट टाउन स्टेडियम सेमाइल फॉर स्माइल नामक 5 किमी रन का सफल आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य विकलांग एवं दृष्टिहीन साथियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना था।
इस दौड़ में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें सभी उम्र और वर्ग के लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान, अनुश्री कॉलेज के डायरेक्टर अनिरुद्ध विष्णोई ने दृष्टिहीन एवं विकलांग बालिकाओं के लिए विशेष हेल्थ चेक-अप कैम्प आयोजित किया, जिससे आयोजन का सामाजिक महत्व और बढ़ गया। विशेष रूप से हर्ष तिवारी, अधिवक्ता डॉ प्रशांत मिश्रा एवं सोहिल खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल जूडो चैंपियन दृष्टिबाधित के सुदामा चक्रवर्ती, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग पदक विजेता विनय दरिया, दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट्स के निखिल मेवाड़ा रहे। इस अवसर पर यंग इंडियन्स जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष नवांशु जैन, अनमोल ग्रोवर, आरिफ बेग आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



