माता सुहाजनी धाम में ज्वारे विसर्जन के बाद ग्यारस को लगा दर्शन करने भक्तों का मेला

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्र आने वाली ग्राम माता धाम सुहाजनी में जहां हर घर से माता रानी की प्रतिमा स्थापित करने के लिऐ घर घर से एक मुठ्ठी माटी एकत्रित कर श्रद्धाभाव से मां दुर्गा, मां काली, मां शारदा के रूप में स्थापित की जाती हैं। वहीं सुहाजनी धाम में मईया के 45 वर्षों से अधिक समय से विशाल रूप में ज्वारे भी स्थापित किए जाते हैं। जिसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं और नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर दशमी को 2500 सौ से अधिक ज्वारों का विसर्जन माता रानी की कृपा से विसर्जन किए गए। साथ शारदेय नवरात्रि की ग्यारस को माता दुर्गा धाम सुहाजनी में हजारों की संख्याओं में भक्तों ने परिवार समेत माता रानी के दर्शन करने सुबह से लेकर दूसरे दिन तक नियमित जारी रहा। आस्था और भक्ति की शक्ति मां दुर्गा के प्रसिद्ध नामों में मां सुहाजनी धाम का नाम चारों ओर विख्यात हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ दूर दूर जिलों से भक्त माता सुहाजनी धाम में दर्शन करने अधिक मात्रा में पहुंचते हैं। साथ भक्तों के द्वारा अपनी मनसा अनुसार चुनरी, झंडा, मिष्ठान, श्रीफल, पुष्प माला के साथ माता रानी का भव्य सिंगार अर्पित करते हैं। इतनी बड़ी आस्था और भक्ती के दर्शन मेला में प्रशासनिक पुलिस व्यवस्थाओं के साथ क्षेत्रीय और दूर दर्ज के सभी भक्तगण माता सुहाजनी धाम में दर्शन के लिए हमेशा आते जाते हैं।



