क्रियान्वयन को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सिवनी जबलपुर दर्पण । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत भावांतर भुगतान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रविवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के सुचारू संचालन और किसानों को अधिकतम लाभ दिलाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोडिया, अन्य जनपद अध्यक्षों, कृषक प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भावांतर योजना अंतर्गत किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। जिले में गिरदावरी अनुसार सोयाबीन का रकबा 648 हेक्टेयर दर्ज किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए सिवनी, पलारी एवं धुमा में तीन पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।
योजना के तहत भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य ₹5328 प्रति क्विंटल के विरुद्ध राज्य सरकार किसानों को मंडी के मॉडल भाव/विक्रय मूल्य के अंतर की राशि प्रदान करेगी। किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच अपनी उपज मंडियों में विक्रय कर योजना का लाभ उठा सकेंगे।
भावांतर योजना के प्रभावी संचालन के लिए जिला एवं मंडी स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। इसमें अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत को नोडल अधिकारी तथा उप संचालक कृषि श्री एस.के. धुर्वे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि “भावांतर योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा।” उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीयन प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और योजना की सभी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए।



