जबलपुर दर्पण
दिव्यांग बच्चे कर रहे दीपो का निर्माण….

जबलपुर दर्पण । दीपावली के पावन पर्व हर वर्ष की तरह इस बार भी विकलांग सेवा भारती स्नेह नगर के मानसिक मंद छात्र छात्राएं स्वनिर्मित दीपो का निर्माण कर रहे हैंl प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि होली में हर्बल गुलाल रक्षाबंधन में राखी एवं दीवाली में दिया का निर्माण और उसमें सजावट अपने हाथों से करती है उनमें गजब का उत्साह दिखता है और बड़े मेहनत लगन से बनाते हैं स्वनिर्मित दियो का स्टाल स्कूल और कॉलेज में विक्रय हेतु लगाए जाते हैं सचिव श्रीमति मिताली बैनर्जी ने दिव्यांगों के इस कार्य को सराहा एवं शुभकामनाएं दी।



