अपराध दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
खेत में लगे 33 केवी बिजली के खंबे से टकराई कार

तीन लोगो के घायल होने की खबर
होशंगाबाद। तीन दिनो पहले जिस रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ,जिसमे एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई थी आज पुनः उसी पांजरा-इटारसी रोड पर एक कार बिजली से खंबे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियी की माने तो कार रोड से 50 फीट दूर खेत में लगे 33 केवी बिजली लाइन के खंबे से टकरा गई।हलाकि इस घटना मे किसी प्रकार की कोई बडी जनहानि नहीं होने की खबर नही मिली है। लेकिन कार के परखच्चे उड गये है। इस घटना मे घायल कार चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।



