नेशनल लोक अदालत का शनिवार को हुआ आयोजन 23 लाख सत्तर हजार छ: सौ इक्कीस का आवर्ड पारित

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन अनुसार 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सिहोरा में सुधांशु सिन्हा जिला न्यायाधीश तृतीय सिहोरा के द्वारा मां सरस्वती वंदना कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया । इस दौरान श्याम सुंदर झा जिला न्यायाधीश प्रथम सिहोरा, अजय उईके न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री उर्वशी यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री दीपशिखा दागी न्याय की मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिहोरा एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि दीप सिंह बेस सहित सम्माननीय अधिवक्तागणों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। नेशनल लोक अदालत के व्यवहार न्यायालय सिहोरा में विद्युत विभाग, सभी बैंकिंग शाखा, नगर पालिका परिषद एवं दूर संचार निगम के अलावा परिवारिक विवादों के राजीनामा के आधार पर लंबित न्यायालय के लिटिल गेशन प्रकरण 704 रखे गए थे। इन प्रकरणों में 122 प्रकरणों का निराकरण न्यायालय व्यवहार में किया गया। इसका 42 लाख 961 193 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार से पीली लिटिगेशन के 31004 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे । इस दौरान 686 प्रकरणों का निराकरण कर 2307621 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। नेशनल लोक अदालत में कुल 959 व्यक्ति लाभावित हुए। वही नगर पालिका नगर क्षेत्र सीमा में
नेशनल लोक अदालत शनिवार दिनांक 13/09/25 को नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा अलग अलग संपत्तिकर, जलकर, दुकान
प्रकरण की जारी रशीद।
प्राप्त राशि
संपत्तिकर 1107 253। 858246
जलकर। 650 130 296435
दुकान। 100। 07। 192000
योग-राशि
1346681राशि रूपये
तेरह लाख छियालीस हजार छै सौ इक्यासी रुपये की वसूली का अवार्ड पारित हुआ।



