जन्माष्टमी पर्व पर:युवाओं की टोली के साथ,नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ने फोड़ी मटकी
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सभी समाजों के धर्म प्रेमियों ने मिलकर परंपरागत रूप से मनाया। जगह जगह शोभा यात्रा निकाली गई इसके साथ ही मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता का जगह-जगह विभिन्न समितियों द्वारा आयोजन किया गया जिसमें शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन रोड पर बंधी मटकी को फोड़ने पाटन की टोलिया अपना-अपना प्रयास कर रही थी लेकिन टोलियों को मटकी फोड़ने में सफलता नहीं मिल पा रही थी



पाटन नगर परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह युवाओं की टोलियों को मटकी फोड़ता देख अपने आपको रोक नही पाय और और युवाओं की टोली में शामिल होकर अस्पताल रोड पर बंधी मटकी फोड़ने कमर कस ली और पाटन नगर की युवाओं की टोलियों के साथ मिलकर खंबे से बंधी मटकी फोड़ने में कामयाब हो गए। आचार्य जगेंद्र सिंह एक अद्भुत व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है। यह उदारता उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है। यही वजह है आचार्य जगेंद्र सिंह की हर वर्ग में लोकप्रियता है।



