रन फॉर यूनिटी: दिया गया एकता अखंडता का संदेश

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। यह दौड़ देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान को स्मरण करने और राष्ट्र में एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
जिला मुख्यालय सहित रामपुर नैकिन, चुरहट, सेमरिया, कोतवाली, जमोड़ी और कुसमी सहित सभी थानों तथा प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च किया और दौड़ लगाई, साथ ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साझा पहचान बताया।
मानस भवन में हुआ मुख्य आयोजन– मुख्य कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ राजेश मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवासाथी, पुलिसकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर राज्य मंत्री राधा सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की नींव मजबूत की थी। उन्होंने सभी से उसी एकता की भावना के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सांसद डॉ. मिश्रा ने युवाओं से राष्ट्र की एकता और समरसता के लिए सदैव सक्रिय रहने का आग्रह किया। इस ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से पूरे जिले में देशभक्ति का जोश देखा गया। जगह-जगह ‘जय जवान, जय किसान’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई गई। सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।



