जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
उर्स मुबारक के मौके पर जबलपुर से अजमेर चादर रवाना

जबलपुर दर्पण।अजमेर शरीफ में आयोजित 810 उर्स के लिए जबलपुर से बड़ी संख्या में जायरीन रवाना हो रहे है, जिसमे आज सुहैल सौदागर द्वारा देश मे अमन और शांति की दुआओ के साथ चादर शरीफ चांदनी चौक में ज्यारत के लिए जुलूस की शक्ल में निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद रिज़वान अंसारी, अमजद अंसारी जी. शहादत भैया. शमशुल हसन. मोहम्मद मसायर.मोहम्मद जफर.मोहम्मद ताज.मोहम्मद तारीख रजा.शोएब. तौकीर मस्तान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



