एनकेजे C कैविंंन के पास मालगाड़ी के उतरे तीन डिब्बे पटरी से उतरे

सिग्नल और OT पोल हुआ क्षतिग्रस्त हुआ
कटनी दर्पण। कटनी जिले के एनकेजे के रिसीविंग यार्ड में लाइन नंबर 12 में बीएपीटीएन ट्रेन के 3डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया और मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित ब्रेकडाउन की टीम मौके पर पहुंची और पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पट्टी में लाने की कवायद शुरू की गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन 2 फरवरी को बिलासपुर की ओर से यार्ड में आई थी। यार्ड में ट्रेन को खड़ा कर दिया गया था। बुधवार दोपहर में ट्रेन अपने आप ही पीछे की ओर लुड़क गई और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल पटरी के किनारे लगे सिग्नल और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।नई कटनी जंक्शन से बिलासपुर की ओर जाने और वहां से आने वाला रेल आवागमन प्रभावित हो गया है। जानकारी लगते ही मौके पर अधिकारी टीम के साथ पहुँचे और सुधार कार्य शुरू कराया। अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रेक डाउन की टीम ने जोर शोर से काम शुरू किया और एक डिब्बो को पटरी पर वापस लाया गया जबकि अन्य डिब्बों को भी वापस पटरी पर लाने का प्रयास जारी था। बिजली के पोल से टकराने के कारण लाइन में दौड़ रहे करंट को लेकर भी ब्रेकडाउन की टीम लेटेस्ट में रही और काफी मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाता रहा। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस घटना को लेकर जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो वह खुद ही मीडिया से दूरी बनाए रहे । और जबलपुर मंडल के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहते नजर आए।



