अवैध उत्खनन पर तहसीलदार ने जब्त की जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्राली

बरेला जबलपुर दर्पण । निवास मार्ग पर स्थित ग्राम पहाड़ी खेड़ा में शासकीय जमीन पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।उक्त शिकायत परतहसीलदार बरेला शशांक दूबे द्वारा तहसील अंतर्गत ग्राम पहाड़ीखेड़ा में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी एवं ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए।
बताया जाता है कि पहाड़ीखेडा चारागाह हेतु सुरक्षित शासकीय भूमि खसरा नंबर 860 रकबा 1.10 हेक्टेयर पर अवैध रूप से जेसीबी के द्वारा उत्खनन किया जाकर ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहनों को मौके पर जब्त किया गया। ट्रेक्टर ट्रॉली को बरेला थाना की अभिरक्षा में सौंपा गया है। खनिज विभाग को सूचित कर प्रकरण तैयार किया जा रहा है जिसे सक्षम न्यायालय में शीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी, पटवारी नीरज तिवारी, पंकज तिवारी,अमन चौरसिया आदि शामिल रहे।
इनका कहना है तहसीलदार बरेला शशांक दुबे….. ग्राम पहाड़ी खेड़ा में अवैध उत्खनन की शिकायत पर ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी जप्त की गई है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी।



