बेमौसम बारिश से पान बरेजा की फसल हुई खराब

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । उमरियापान के समीपस्थ स्थित बम्हनी हल्का में बने बरेजा चन्द्रकांत उर्फ़ चन्दू चौरसिया की तीस पारी असमय बारिश में गिर कर फसल खराब और फसल पूर्णतः चौपट हो गई है । वर्तमान में पान का रेट भी 7 रूपए से 25 रुपए सैकड़ बिक रहा है। अभी फसल तैयार ही होने को थीं। कि पूरी फसल चौपट हो गई। रेट आने के इंतजार में पुरी पान फसल लगी हुई थी ।
मीडिया को जानकारी देते हुए चंद्रकांत चौरसिया ने बताया कि पान बरेजा में लगभग 2 लाख रुपए की लागत लगाई गई है । और रेट आने पर वह लागत गर्मी तक निकलती । लेकिन असमय बारिश से पान फसल पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लंबा नुकसान झेलना पड़ रहा है । वहीं इस ओर सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे । जिससे श्री चौरसिया ने बताया कि पान फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र मैं₹500 परी सहायता देने का प्रावधान बताया गया है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी कृषक को सहायता राशि प्राप्त नहीं हो पाई हैं। पूर्व में भी औद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदेश के कृषकों को भोपाल बुला कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए खाका तैयार कर फसल बीमा से जोड़ने का प्रकरण तैयार किया । लेकिन आज दिनांक तक लागू नहीं किया गया । पान पैदा वार कृषकों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है । मध्यप्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से श्री चौरसिया ने इस नुकसान का सर्वे करवाकर राज्स्व पुस्तक के प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि प्रदान कराई की मांग की हैं । साथ ही आगामी पारिवारिक जीविका चलाने हेतु पुनः पान बरेजा तैयार करने बिना ब्याज ऋण दिलायें ताकि पुनः पान बरेजा तैयार किया जा सके।
स्थानीय गांव वालों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाया गया कि श्री चौरसिया का सम्पूर्ण जीवन असहाय लोगों के लिए समर्पित रहा ऐसे में उनकी तत्काल सहायता और मददत करना अति आवश्यक होगा ।



