खमरिया फैक्टरी में हुए धमाके की जांच करने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का हुआ गठन:राकेश सिंह

जबलपुर दर्पण नप्र। आयुध निर्माणी फैक्टरी खमरिया में हुई दुर्घटना पर साँसद राकेश सिंह ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से चर्चा कर घटना की जानकारी दी, इस पर रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन कर जांच कराने को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि जबलपुर के खमरिया स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर धमाका हो गया है इसकी जानकारी मिलने के बाद साँसद श्री सिंह ने जीएम अशोक कुमार से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया किसेक्टर 6 में घटना हुई है और प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि फैक्ट्री के जिस सेक्शन में मेल्टर मशीन में बारूद को मिक्स करने के बाद पिघलाने का काम किया जा रहा था। पिघले बारूद को जब ट्रे में रखा गया तो अचानक आग लग गई और धमाका हो गया। हादसे में छह लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही एक मरीज जो ज्यादा घायल है उन्हें कल एयर एम्बुलेंस से मुम्बई भेजा जा रहा है।



