दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, दुकान की सीट तोड़कर 15 हजार किये पार

अनूपपुर/राजनगर कोयलांचल क्षेत्र राजनगर में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं इस क्षेत्र में लगातार चोरी बढ़ती जा रही है जिससे लोगो मे भय का वातावरण निर्मित है चोरों के आतंक को पुलिस लगाम नही लगा पा रही हैं चोर दुकानों के अलावा घरों में हाथ साफ कर रहे हैं पुलिस कानून के हाथ के हाथ लंबे होने के कारण भी चोरों तक नही पहुँच पा रहे हैं। दिनांक 2 दिसंबर 2021 को लक्षमण कुमार शुक्ला आत्मज श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ला निवासी वार्ड नं. 08 सी.एच.पी. रोड राजनगर कालरी जिला अनूपपुर ने थाना रामनगर पहुँचकर थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत किया कि राजनगर कालरी भगत सिंह चौक गर्ल्स स्कूल रोड में शुक्ला इलेक्ट्रिकल के नाम अपनी दुकान संचालित करता हूँ। मैं कल दिनांक 1 दिसंबर 2021को रात्रि के लगभग 08.30 बजे अपनी दुकान बंद कर के घर चला गया था. आज प्रातः लगभग 9.30 बजे मै दुकान आया तो देखा कि काउन्टर के दोनों दराज खुले हुये है एवं उसमें रखा हुआ रुपया गायब है। अंदर जाने पर पता चला कि ऊपर से सीट तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा के द्वारा दुकान में प्रवेश किये हैं और दोनों दराजों में रख हुआ रुपया चोरी कर कर ले गए है तथा दुकान पर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिये है, दोनों दराजों में मिला कर 15 हजार रूपये नगद रख हुआ था जो कि व्यापारी को देने के लिये रखा था कल व्यापारी न आने के कारण रुपये घर ले जाना भूल गया था। अब देखना यह है कि कब तक चोरों को पुलिस पकड़ पाती हैं।



