बस में छूटा यात्री का बैग, उमरियापान पुलिस ने ढूंढकर किया सुपुर्द

सतीश चौरसिया उमरियापान कटनी । उमरियापान पुलिस की तत्परता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए बस में छूटा यात्री का बैग मात्र 24 घंटे में खोजकर उसे वापस सुपुर्द किया । भोपाल निवासी यात्री ने उमरियापान पुलिस की इस सक्रियता और जिम्मेदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया ।
यात्रा के दौरान बस में छूट गया था बैग
उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल निवासी ओमकार शर्मा पिता बलदेव प्रसाद शर्मा ( उम्र 45 वर्ष ) का बैग यात्रा के दौरान बस में छूट गया है । ओमप्रकाश शर्मा करौंदी आए हुए थे, जहां बस से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग बस में ही रह गया है । ओमप्रकाश शर्मा ने थाना पहुंचकर बैग गुम होने की शिकायत की ।
सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की और बस की खोजबीन शुरू की । टीम ने संभावित रूट और बस ऑपरेटरों से संपर्क कर जानकारी जुटाई । और बस में छूटा ओमप्रकाश शर्मा का बैग खोजकर वापस किया । बैग वापस मिलते ही ओमप्रकाश शर्मा ने उमरियापान पुलिस की जमकर प्रशंसा की ।



