जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
माइनिंग दल को देखते ही नदी में कूदकर भागे अवैध उत्खनन कर्ता

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेश के पालन में तथा खनि अधिकारी के निर्देशन में आज खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन , परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध ग्राम अंगघोरा (मझौली) के हिरण नदी घाट पर छापामार कार्यवाही की गई।
जहां पर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त 1 मशीन बोट को पकड़कर मौके पर विनष्टीकरण किया गया।मशीन बोट चलाने वाले लोग खनिज विभाग के बल को देखकर नदी में कूदकर तैरकर दूसरी ओर भाग निकले। कार्यवाही में खनि निरीक्षक राकेश देशमुख तथा होम गार्ड जवान उपस्थित रहे।



