जबलपुर दर्पण

उत्तर मध्य विधानसभा में धूमधाम से आयोजित हुआ पतंग महोत्सव

जबलपुर दर्पण । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय के संयोजन में विधानसभा के अंतर्गत संगठन को दृष्टि से आने वाले सभी पांचों मंडलों में भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे,बड़े और बुजुर्गों ने सम्मिलित होकर एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पूरे उत्साह,उमंग और उल्लास के साथ पतंग महोत्सव मनाया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर भी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि देशभर में मकर संक्रांति मनाई जा रही है,मैं आप सभी को सूर्य के उत्तरायण होने अवसर पर आयोजित होने वाले इस पर्व की शुभकामनाएं देता हूं साथ ही सभी को माघ, बिहू और उत्तरायण की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि भारत एक उत्सव प्रधान देश है और यही हमारी सांस्कृतिक विरासत है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखने का कार्य करती है आज जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में हमने संगठन की दृष्टि से सभी पांचों मंडलों में भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया जिसमें कि सभी कनिष्ठ और वरिष्ठ सपरिवार सम्मिलित होकर खुले आसमान में पतंग को उड़ाएं और मिलकर खुशियां साझा करें। आसमान में उड़ती पतंग हमें यह संदेश देती है कि अगर हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाते हैं तो प्रकृति भी हवा के रूप में हमें दिशा देने का कार्य करती है।इसी विश्वास के साथ आज हमारे द्वारा चंद्रशेखर मंडल में सरदार वल्लभ भाई पटेल गार्डन,आचार्य विद्यासागर मंडल में सरस्वती गार्डन, दीनदयाल मंडल में श्री नाथ की तलैया, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में फूटाताल मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर पतंग महोत्सव का आनंद लिया। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।उत्तरायण के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे, और सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद मिले।उन्होंने सभी को उत्तरायण की भी शुभकामनाएं दी। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। साथ ही त्योहार से एकता के बंधन को मजबूती मिलने और सकारात्मकता लाने की बात कही। डॉ पाण्डेय ने कहा कि यह आनंदमय उत्सव एकता के बंधन को भी मजबूत करे और सभी के लिए समृद्धि और सकारात्मकता लाए । डॉ पाण्डेय ने कहा कि संक्रांति के इस पावन अवसर को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है। मैं सूर्यदेव से सबके सुख-सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। सूर्यो देवो दिवं गच्छेत् मकरस्थो रविः प्रभुः। उत्तरायणे महापुण्यं सर्वपापप्रणाशनम्॥ माघ और बिहू की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि यह त्योहार हर घर में खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए। कृतज्ञता और सद्भाव की भावना हमें एक उज्ज्वल और अधिक समृद्ध भविष्य की ओर ले जाती रहे।इस दौरान भाजपा महामंत्री पंकज दुबे,शंकर श्रीवास्तव,मनीष जैन कल्लू,कमलेश अग्रवाल,पुष्पराज पाण्डेय,दिलीप पटेल,सपन यादव,रंजीत,ठाकुर,अतुल जैन दानी,अंकित पाठक,पूजा वाधवानी,पर्व अग्रवाल,समरजीत फौजकर,शुभ साहू,रवि वासवानी अंशुल जैन आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88