बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
सीधी जबलपुर दर्पण । जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवाही के समीप बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, जबकि बोलेरो वाहन बहरी से सीधी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान चंदवाही के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक की पहचान शुभम नामदेव के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही बहरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की पड़ताल कर रही है। वहीं बोलोरो चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



