मैहर में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप तेज — विष्णुसागर एवं देवीजी रोड पर बन रही बाउंड्री वाल पर सवाल
मैहर जबलपुर दर्पण । शहर में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार विष्णुसागर एवं देवीजी रोड किनारे बन रही बाउंड्री वॉल के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाउंड्री वॉल सड़क से बिल्कुल सटी हुई बनाई जा रही है, जो नियम विरुद्ध है।निर्माण सामग्री को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि रेत की जगह क्रेशर की मिट्टी रहित कचरा भरकर बाउंड्री वॉल के पिलर्स खड़े किए जा रहे हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता संदिग्ध हो गई है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के ठीक सामने यह निर्माण कार्य खुलेआम चल रहा है।कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने इस निर्माण को घटिया और चुनाव से पहले पैसे कमाने की कोशिश बताते हुए कहा कि:बाउंड्री वॉल को सड़क निर्माण से कम से कम 10 फीट दूरी पर होना चाहिए, जहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है।विष्णुसागर किनारे भरी गई ढीली मिट्टी के ऊपर जिस तरह से निर्माण हो रहा है, वह बाउंड्री वॉल बनते ही गिरने लगेगी।इससे जनता के पैसे की बर्बादी होगी और पूरा काम कमीशन आधारित प्रतीत होता है।द्विवेदी ने मामले की जांच कर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि सार्वजनिक धन की सुरक्षा हो सके और गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य सुनिश्चित हो।
