वर्तिका की मासिक काव्य गोष्ठी में कविताओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ, काव्य पटल का लोकार्पण

जबलपुर दर्पण । उक्त कविताएं वर्तिका की मासिक काव्य गोष्ठी में डॉक्टर राजेश ठाकुर नैनपुर एवं श्री मदन श्रीवास्तव के काव्य पटल के लोकार्पण अवसर पर प्रस्तुत की गईं .! जिसमें कांकेर से मुख्य अतिथि डॉक्टर गीता शर्मा विख्यात ज्योतिषी, सारस्वत अतिथि डॉक्टर सुधीर तिवारी अध्यक्षता आचार्य संजीव वर्मा सलिल द्वारा की गई.! डॉ गीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिनके कुंडली में बुद्ध प्रबल और गुरु की दृष्टि होती है वह एक अच्छे साहित्यकार बनते हैं डॉक्टर सुधीर तिवारी ने वर्तिका की काव्य पटेल एवं गोष्ठी की परंपरा की सराहना करते हुए अपने साहित्यिक संस्मरण सभी से साझा किये .! अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी ने लेखन की विभिन्न विधाओं का उल्लेख करते हुए उच्चारण विधि के महत्व को प्रकाशित किया. मुख्य वक्ता राजेश पाठक प्रवीण ने वर्तिका के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी संयोजक विजय नेमा ने वर्तिका के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी अतिथि स्वागत संतोष नेमा ने किया सरस्वती वंदना श्रीमती तरुण खरे द्वारा प्रस्तुत की गई,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी कोठारी एवं आभार प्रतिमा अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर महेश स्थापक जी को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया द्वितीय चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहुरंगी विभिन्न विषयों पर आधारित एक से बढ़कर एक काव्यात्मक रचनाएं प्रस्तुत की गई जिन में मुख्यतः सुशील श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला,सुनील तोमर, विजेंद्र उपाध्याय नारायण तिवारी अनिल गोल्हानी, प्रीति नामदेव, मोहम्मद अशरफ, यूनुस अदीब, रामप्रवेश निराला, नीता सिंह, मनोज जैन मित्र अनीता चौहान,शिव अलग,गुप्तेश्वर द्वारका गुप्त, गीता पांडे बेबी, पुरुषोत्तम पटेल,प्रभा खरे जयप्रकाश श्रीवास्तव,शशिकला सेन,आदि ने अपनी काव्य प्रस्तुतियां दीं.! इस अवसर पर दिवाकर शर्मा,हरीश मिश्रा,ज्योति मिश्रा,संतोष उपाध्याय,कमलेश उपाध्याय, कुसुम व्यास, दीपल स्वामी,प्रांजल चौबे,पूजा चौबे,वरुण शर्मा,रमाकांत गौतम,एस के पचौरी,रमेश दत्त पांडे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.!



