एसआईआर 79.67 फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले सहित ग्रामीण आंचलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत जिले में 79.67 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस मत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में पाटन विधानसभा क्षेत्र जिले में पहले स्थान पर बना हुआ है। सोमवार की शाम 6 बजे तक पाटन विधानसभा क्षेत्र में 90.91 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका था।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिहोरा 89.61 फीसदी के साथ दूसरे तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी 88.65 फीसदी मतदाताओं के गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहा है। गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र पनागर 86.01 फीसदी के साथ चौथे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर 75.46 फीसदी के साथ पांचवे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व 67.75 के साथ छटवें स्थान पर है, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट 67.64 के साथ सातवें स्थान पर तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम 67.43 फीसदी मतदाताओं के गणना पत्रकों के साथ आठवें स्थान पाया गया है।जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 25 हजार 472 है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इनमें से अभी तक 15 लाख 33 हजार 999 मतदाताओं के गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। एसआईआर में मतदाताओं के सत्यापन और गणना प्रपत्रों के वितरण की प्रक्रिया के दौरान एसडीआर की श्रेणी में अभी तक 1 लाख 85 हजार 758 मतदाताओं की संख्या दर्ज हुई है। इनमें मृत मतदाताओं की संख्या 47 हजार 458, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 28 हजार 141 तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 98 हजार 239 है। इस प्रकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 89.32 फीसदी पूरा हो चुका है। इसमें ऑनलाईन गणना प्रपत्र भरने वाले 10 हजार 852 मतदाता भी शामिल हैं।



