तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

बरेला जबलपुर दर्पण । तहसील अंतर्गत ग्राम हिनोतिया में शासकीय भूमि में किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध राजस्व,पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई| अतिरिक्त तहसीलदार शशांक दुबे के नेतृत्व में बरेला तहसील अंतर्गत ग्राम हिनोतिया शासकीय भूमि ख़सरा नंबर 523,524,525 रकबा कुल 2.28 हेक्टर भूमि से अतिक्रमणकरियो को बेदखल करने की कार्यवाही की गई| उल्लिखित है कि विगत कई दिनों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिनका त्वरित संज्ञान लेते हुए तहसीलदार द्वारा यह कार्यवाही की गई एवम शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गई| अतिक्रमण मुक्त कराए गई भूमि का मूल्य लगभग 68 लाख रुपये है |
उक्त कार्यवाही में बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल, बरगी थाना प्रभारी सरिता पटेल सहित पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे साथ ही राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी, पटवारी श्रीमती पूनम गर्ग , पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे |



