गीता जयंती महोत्सव का संभाग स्तरीय आयोजन संपन्न

जबलपुर दर्पण । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशअनुसार मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, विश्व गीता प्रतिष्ठान एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय( मॉडल स्कूल) जबलपुर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती, श्रीमद्भागवतगीता के पूजन अर्चन, गीता पर आधारित प्रेरणा गीत के साथ हुआ. अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर, शाॉलश्रीफल तुलसी का पौधा भेंटकर किया गया.कार्यक्रम में विशेषरुप से जगतगुरु राघव देवाचार्य जी महाराज द्वारा गीता उपदेश पर प्रकाश डालते हुए गीता एक बहुत पवित्र ग्रंथ है जिसका नियमित पाठ कर इसके संदेश को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने
सभी को सामूहिक रूप से गीता के 15 वें अध्याय का वाचन कराया. इसमें प्रमुख रूप से विभिन्न विघालयों से आए हुए लगभग 6000 बच्चों ने एक साथ सस्वर सामूहिक रूप से गीता के 15वें अध्याय का वाचन किया. जिसका नेतृत्व जिले के संस्कृत विद्यालयों से आये हुये बालबटुकों ने बड़े ही उत्साह के साथ किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू जी उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुक्त जबलपुर संभाग श्री धनंजय सिंह भदौरिया जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख श्री नागेन्द्रजी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज जी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे. मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख श्रीनागेन्द्र जी ने गीता के उपदेश एवं शिक्षा को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि गीता में भक्ति योग, कर्म योग, ज्ञान योग का सार है गीता के पाठ हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं इससे प्राप्त उपदेश एवं शिक्षा हमें मानवता के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है गीता विज्ञान पर आधारित है इससे ही राष्ट्र की उन्नति संभव है. इस प्रकार के आयोजन से एक सकारात्मक ऊर्जा निकलती है जो सभी को अभिभूत कर देती है
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत जी,अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ जी, जिला सत्कार अधिकारी पीयूष दुबे जी,संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग श्री अरुण कुमार इंग्ले जी, पाठ्य पुस्तक समिति के अध्यक्ष अल्केश चतुर्वेदी जी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव जी,जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी जी, संस्कृत भारती के प्रांत संगठन सचिव मनोज पांडे जी,जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा जी, पंडित मदन दुबे जी, पंडित विष्णु तिवारी जी, मधुमिता हाजरा, अवध नारायण मिश्रा,अजय रजक,कृष्णकांत शर्मा सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन केके चौबे विजय तिवारी ने किया.



