जे.एन.यू मे पनप रही देश और समाज विरोधी ताकतों पर तत्काल कार्यवाही करे सरकार

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में एक विशेष विचारधारा रखने वाले छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों को जिस तरह से गुरुवार 1 दिसंबर को ब्राह्मण और बनिया (वैश्य) समुदायों के खिलाफ “भारत छोड़ो” के नारों से रंग दिया गया इस घटना पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) ने कड़े शब्दों में इस कृत्य की निंदा कर इसे समाज विरोधी बताया।
ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने हाल ही में घटित इस घटना पर कड़े शब्दों में एहताराज जताते हुए कहा की शिक्षा के मंदिर में देश और समाज विरोधी घटनाओं को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की ऐसी घटनाओं के द्वारा समाज और छात्रों में आपसी वैमनस्यता को जन्म देने का कार्य एक विशेष विचारधारा रखने वाले लोगो द्वारा किया जा रहा है और हम ऐसी विचारधारा को भारत देश में पनपने नहीं देंगे।
श्री शर्मा ने बताया की जबसे देश में राष्ट्रवादी सरकार बनी है तभी से ऐसी घटनाओं में अचानक तेजी आई है। जेएनयू देश विरोधी ताकतों का गढ़ रहा है, इस विषय को सरकार को गंभीरता से लेकर बड़े एक्शन की जरूरत है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) की मप्र इकाई ने केंद्र सरकार से मांग की है की सरकार इस घटना में संलिप्त लोगो पर तत्काल कठोर कार्यवाही कर उन्हे विश्वविद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाए साथ ही उन्हें संरक्षण देने वाले विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को भी तत्काल बर्खास्त किया जाए।



