संतोष वर्मा आईएएस की कथित अमर्यादित टिप्पणी पर ब्राम्हण समाज में आक्रोश

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विगत दिवस संतोष वर्मा आईएएसद्वारा ब्राम्हण समाज की बेटी के लिए दिए बयान को लेकर सकल ब्राम्हण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है, इस प्रकार से किए गए किसी भी व्यक्ति और उच्च अधिकारी को शोभा नहीं देता। जिसे लेकर बुधवार को ब्राम्हण सभा पनागर के द्वारा मांग रखते हुए संतोष वर्मा (आईएएस) को तत्काल गिरफ्तार कर पद से निलंबित और भारत सरकार उसे टर्मिनेट करने का प्रस्ताव प्रेषित करने के साथ साथ ही संतोब वर्मा द्वारा की गई अनियमिताओं की लंबित जांच को त्वरित गति के साथ पूर्ण कार्यवाही करते हुए दंडित किया जावें। मीडिया को जानकारी देते हुए ब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन को चेतावनी दी गई है कि तीन दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो सकल ब्राम्हण समाज उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय ब्राम्हण सभा अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार मिश्रा, सचिव अनिल दुबे, सर्वेश मिश्रा, रविशंकर अवस्थी, अमरनाथ दुबे, अवधेश उपाध्याय, राजेश तिवारी, संदीप शर्मा, शौरभ मिश्रा, महेंद्र चौबे, गुरु उपाध्याय युवा ब्राम्हण समाज अध्यक्ष, पवन दुबे, अविनिष मिश्रा, प्रभात शुक्ला, अरविंद तिवारी, प्रवीण मिश्रा, रवि उपाध्याय, जितेंद्र व्यास, महेश दुबे, राजकुमार मिश्रा, गौरी शंकर व्यास सहित सकल ब्राम्हण एकता संगठन के युवा एवं वरिष्ठ सदस्यगणों की उपस्थित में ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग रखी।



