सिद्ध इलेवन और गोपालपुर इलेवन ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मुकाबले का आज होंगे दूसरा क्र्वाटर फाइनल मैच।
डिंडौरी दर्पण ब्यूरो। नगर में चल रहे कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सुपर संडे को पूल बी की 4 टीमो के मध्य दो क्र्वाटर फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता में गोपालपुर इलेवन और सिद्ध इलेवन ने क्र्वाटर फाइनल मैच जीत कर पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। जिनके बीच मंगलवार 9 फरवरी को पहला सेमीफाइनल खेला जायगा। सुपर संडे का पहला मैच सिद्ध इलेवन और ब्रदर्स इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिद्ध इलेवन के ओपनर बल्लेबाज सचिन और चंदू ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पॉवर प्ले के तीन ओवरों में दोनो बल्लेबाजो ने मैदान के चारो ओर शॉट लगा कर स्कोरबोर्ड में 65 रन अंक कर दिये। हालाकि बाद में ब्रदर्स एलेवम के गेंदबाजों ने वापसी की और विकट झटकना शुरू कर किफायती बोलिंग की। सिद्ध इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 6 विकट खो कर 155 रनो का लक्ष्य ब्रदर्स इलेवन के सामने रख दिया। वही जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रदर्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नही रही और शुरआत से ही विकट गिरना शुरू हो गये। बीच मे कुछ बल्लेबाजो ने अच्छे शॉट लगा दर्शको का उत्साह बढ़ा दिया। ब्रदर्स इलेवन ने 7 विकट खो कर निर्धारित 12 ओवर में 127 रन ही बना सकी। सिद्ध इलेवन ने 28 रनो से ब्रदर्स इलेवन को हरा कर पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच के मेन ऑफ द मैच सचिन रहे जिन्होंने टीम के लिए 56 रन बनाये और दो विकेट भी झटके। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत की ओर से सचिन को टी-शर्ट प्रदान की गई।
दिन का दूसरा सुपर मुकाबला गोपालपुर और बुधगाँव के मध्य खेला गया। बुधगाँव ने टॉस जीत कर पहले गोपालपुर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालपुर इलेवन के ओपनिग बल्लेबाज सिद्धार्थ चौहान और पिंकेश ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ ने मैदान के चारो ओर छक्कों और चौको की बारिश कर दी। सिद्धार्थ ने 37 बोलो में नाबाद 114 रनो की पारी खेली वही सिद्धार्थ का साथ देते हुए पिंकेश ने भी अच्छे शार्ट लगाये और अपना अर्धशतक पूरा किया पिंकेश ने 61 रनो की पारी खेले अपना विकट खो दिया। पिंकेश की जगह लेने आये गोल्डी ने भी 54 रनो की आतशी पारी खेली। गोपालपुर इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरो में एक विकेट खो कर प्रतियोगिता का दूसरा सबसे बड़ा 236 रनो का स्कोर बुधगाँव के सामने खड़ा कर दिया।
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुधगांव इलेवन की टीम।
मैच में बल्लेबाज ज्यादा देर तक गोपालपुर के गेंदबाजों के सामने नही टिक सका और एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते चले गये। बुधगांव के बल्लेबाजो ने संघर्ष कर टीम के लिए 165 रन जोड़ लिये थे। गोपालपुर ने 71 रनो से मैच को जीत कर सेमीफाइनल की दूसरी टीम बन गई। मैच के मेन ऑफ द मैच सिद्धार्थ चौहान रहे। जिन्हें कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे और अधिवक्ता अभिनव कटारे ने टी-शर्ट प्रदान की। आयोजन कमेटी में नदीम खान, करामत अली, लकी अली, पीताम्बर मरावी, गौरव, सत्त्यम, बेटू मरकाम, चदन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



