मध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण

बसपा की कुंडम तहसील की बैठक, बघराजी में हुई आयोजित

कुंडम। बहुजन समाज पार्टी सिहोरा कुंडम के कुंडम तहसील की बैठक आज बघराजी में आयोजित की गई बैठक में कुंडम बघराजी में नवीन कार्यकारिणी गठित करने की चर्चा हुई, बैठक में बसपा के मुख्य जोन इंचार्ज सेठ बालकिशन जी मुख्य अतिथि रहे, विशिष्ट अतिथि बसपा जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार, सुभाष मरकाम, राकेश समुंदरे रहे, उपस्थित नेताओं ने बसपा की विचारधारा से अवगत कराकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोडने की बात कही, साथ ही कुंडम में आदिवासियों, गरीबों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई, बसपा नेता बालकिशन ने कहा कि बडे पैमाने पर आदिवासियों, गरीबों को सताया जा रहा है, इनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, यह कुंडम तहसील में समस्याओं के लिए भटकाया जा रहा है, जब तक बसपा को मजबूत नहीं करोगे तब यह समस्याएं खत्म नहीं होने वाली हैं, इसलिए आने वाले समय में बसपा का विधायक, सरपंच, जनपद, संसद बनाना है,
बैठक में बसपा के ओम समद, राजमणी साकेत, रघुनाथ, मिकेश सूर्यवंशी, राजेश कोल, फूलचंद दादा, विश्राम बैगा, मदन लाल, सुरेंद्र चक्रवर्ती, कमलेश, रोशन कोल सहित कुंडम बघराजी के समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88