खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 216, 160 स्वस्थ

जबलपुर। आईसीएमआर एवं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज मंगलवार की शाम मिली 82 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें वीरन साहू की गली मिलौनीगंज निवासी 35 बर्षीय महिला तथा रेलवे स्टेशन पर एसबीआई एटीएम के पास आरपीएसएफ बैरिक में रहने वाले रेल कर्मी 28 बर्षीय पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इस तरह जबलपुर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 216 हो गई हैं ।



