माता गुजरी महिला महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जबलपुर दर्पण । माता गुजरी महिला महाविद्यालय में 26 जनवरी 2026 को 77वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता झाम्ब ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी जबलपुर के कोषाध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह गुल्डू जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री सुनील कुमार पाहवा एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सत्येन्द्र कुररिया सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, समूह एवं एकल नृत्य किए तथा संविधान, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों पर आधारित प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि सरदार तेजिंदर सिंह गुल्डू जी ने अपने संबोधन में संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। वहीं प्राचार्या डॉ. संगीता झाम्ब ने छात्राओं को देश के प्रति कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, अनुशासन एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा।



