कन्या पूजन और गो पूजन के साथ हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ…

जबलपुर दर्पण । केशव नगर के स्नेह नगर बस्ती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रविशंकर पटेल, संत जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य की महाराज मातृशक्ति श्रीमती सुमेधा पोल और मुख्य वक्ता श्री जुगराज द्विवेदी जी रहे कार्यक्रम के दौरान अनेक संस्कृतिक कर्याकरम का आयोजन हुआ संचालन श्री मदन दुबे एवं आभार श्वेता मिश्रा ने किया इस अवसर पर मनीष शाह,प्रकाश सोनी ,अंकुर पटेल ,मनोज कुशवाहा अमरदीप गुप्ता, पंकज नवाथे, अंजनी ज्योतिष, गौरी शंकर पटेल ,आशीष शुक्ला ओमप्रकाश नामदेव, विजय पांडे ,कैलाश साहू ,किशोर कलमकार प्रकाश श्रीवास्तव ,निखिल देशकर,धर्मेंद्र सिंह, छाया कलमकार गीता कुशवहा, डॉ नूपुर देशकर सहित स्थानीय निवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
स्वामी जी ने कहा हमारे विचार तोड़ना नहीं जोड़ना सिखाते हैं हमें समाज को जोड़ना उसे सम्ब्रध और शक्तिशाली बनाना है पंच परिवर्तन के साथ समाज का परिवर्तन करना होगा विद्यालय हमारा घर है समाज के लिए अच्छा कार्य करें माँ से बड़ा गुरु संसार में कोई नहीं यह संस्कारों से ओत स्रोत होती हैं सबसे साथ सबका विकास और सबके विचार के साथ जोड़ना होगा राष्ट्र का विचार करना होगा।



