अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का प्रहार, 334 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण । पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 334 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी 2026 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक शेरा पटेल के पान टपरा के सामने, मांडवा टेंडर-2, रामपुर क्षेत्र में तीन बोरियों में अवैध शराब रखकर बिक्री की तैयारी कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेन्द्र उइके, पिता मुन्नालाल उइके, उम्र 26 वर्ष, निवासी टेंडर-2, मांडवा रामपुर बताया।
आरोपी के कब्जे में रखी तीनों बोरियों की तलाशी लेने पर 334 पाव देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय भूमिका:
अवैध शराब के साथ आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह, रोहित द्विवेदी एवं अजय भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।



