कार में तस्करी कर ले जायी जा रही 650 पाव देशी शराब मय कार सहित जप्त,आरोप कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। खमरिया थाना प्रभारी निरूपमा पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब कुण्डम से जबलपुर परिवहन कर ले जायी जा रही है,सूचना पर दबिस दी गई जहां वेस्टलेण्ड खमरिया रेल्वे क्रासिंग के पहले नाकाबंदी की गई शाम लगभग 6-15 बजे कुण्डम की ओर से काले रंग की किया सेल्टोस कार जबलपुर की ओर आती दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर रेल्वे क्रासिंग के पहले रोड किनारे कार खड़ा कर उतरकर भाग गया। काले रंग की किया सेल्टोस कार को चैक करने पर डिक्की में 13 पेटी में 650 पाव देशी शराब जिसकी कीमती लगभग 32 हजार 500 रूपये की रखीं मिली,उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की किया कार जप्त करते हुये आरोपी कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार कार चालक की तलाश जारी है।




