दर्जनों परिवारों को नहीं मिल रही पोषक आहार के तहत सहायता राशि

परेशान दर्जनों बैगा महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनजाति वर्ग की सभी महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है, लेकिन डिंडोरी जिले के दर्जनों परिवार को मिलने वाली पोषण आहार की सहायता राशि अब तक नहीं मिल पा रही है। कल शुक्रवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के साथ अपनी समस्या लेकर बजाग जनपद के ग्राम पंचायत सुनियामार के पोषक ग्राम पचगांव रैयत व बैगान टोला के लगभग दर्जन भर महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, इन महिलाओं का कहना है कि शासन की योजना अनुसार उन्हें यह राशि नहीं मिल पा रही है, जबकि वह पंचायत से लेकर जनपद के अधिकारियों तक को अपनी समस्या सुना कर गुहार लगा चुके है। कलेक्टर पहुंचीं महिलाओं की माने तो इनके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से उनको योजना के लाभ से बंचित रखा गया है। वजह जो भी हो किन्तु इन महिलाओं को पोषण आहार की राशि योजना के अनुसार नहीं मिल पा रही है ,जबकि शासन और प्रशासन स्तर पर इन परिवारों को लाभान्वित करने विशेष रूप से निर्देश हैं बावजूद जिम्मेदार लोग कार्यवाही नहीं कर रहे। गौरतलब है कि मामले को लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों और ग्राम पंचायतों को पहले ही शत प्रतिशत कारवाही करने के निर्देश थे।



