जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जबलपर की चार होटलों को किया अधिग्रहित
जबलपुर। कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर की चार होटलों और कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस को अधिग्रहित कर लिया है । इस बारे में आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कलेक्टर भरत यादव ने आज आदेश भी जारी कर दिया है ।
जिन होटलों को अधिग्रहित किया गया है उनमें तिलवारा स्थित होटल सुकून, गढ़ा स्थित होटल मारूती मंडपम एवं होटल सी. रॉक एवं सगड़ा स्थित होटल सत्य रक्षा शामिल है ।



