बेलखाडू आश्रम के पास कार चालक ने मारी बाईक सवारों को टक्कर:स्वास्तिक अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। कटंगी थाना अंतर्गत बेलखाडू के कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाईक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। कटंगी थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार शैलेन्द्र पटैल ग्राम बंधी थाना पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने चाचा लक्ष्मीकांत पटैल के साथ किसी काम से ग्राम गर्रेहा गया था वहा से वापस आते बाइक वह चला रहा था चाचा पीछे बैठे थे शाम लगभग 5 बजे जैेस ही आश्रम के पास बेलखाडू पहुचे उसी समय सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 8861 का चालक तेज गति एव लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया,जिससे वह एवं उसके चाचा रोड पर गिर गये,उसे हाथ पैर एवं चाचा लक्ष्मीकांत को पैर एवं पुठ्ठों में चोटें आयीं हैं उसने 108 एम्बुलेंस से चाचा लक्ष्मीकांत को ले जाकर स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि तथा 184 एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



