जबलपुर में कोरोना से महिला की मौत, संख्या हुई 104

जबलपुर में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत, संख्या हुई 104
जबलपुर। आईसीएमआर लैब से सोमवार की रात 40 सेम्पल्स की परीक्षण रिपोर्ट और प्राप्त हुई है । इनमें से नई बस्ती गोहलपुर निवासी 70 बर्षीय श्रीमती समसुन्निशा का लिया गया सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है । श्रीमती समसुन्निशा को अत्यंत गम्भीर अवस्था में 3 मई की देर रात उनके परिजन द्वारा विक्टोरिया अस्पताल लाया गया था जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया था । उन्हें साँस लेने में कठिनाई हो रही थी , वे उच्च रक्तचाप और मधुमेह से भी पीड़ित थी । सभी संभव प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और चार मई की सुबह 4 बजे उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में उनकी मृत्यु हो गई । श्रीमती समसुन्निशा के सेम्पल की रिपोर्ट सोमवार की देर रात आईसीएमआर लैब से प्राप्त हुई । जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया था ।
सोमवार की देर रात मिली 40 सेम्पल की रिपोर्ट्स में से शेष निगेटिव प्राप्त हुई हैं । इस तरह जबलपुर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव केस 104 हो गए हैं । इनमे से समसुन्निशा सहित तीन की मृत्यु हो गई है और 12 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबलपुर में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 89 है ।